सिंगरौली सेवा समिति द्वारा संचालित सिलाई , कढ़ाई , ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्धघाटन
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। हाउसिंग बोर्ड पचखोरा वार्ड क्रमांक 30 में सिंगरौली सेवा समिति के द्वारा संचालित सिलाई , कढ़ाई , बुनाई , पार्लर सहित अन्य प्रशिक्षण केंद्र जिला कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया गया । आपको बता दें कि इस उद्धघाटन में मुख्य अतिथि के रूप में जन अभियान परिषद जिला समन्यवक राज कुमार विश्वकर्मा व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ.आर.डी पाण्डेय रहे इस समिति के अध्यक्ष राम भजन शाह है समिति द्वारा कई प्रशिक्षण केंद्र खुलने से महिलाओं व लड़कियों को सीखने का अच्छा अवसर मिलेगा इस दौरान मौके पर उपस्थित लोगों ने अध्यक्ष श्री शाह का धन्यवाद देते हुए सराहना की । इस मौके पर जन अभियान परिषद जिला समन्यवक राज कुमार विश्वकर्मा , समाजसेवी डॉ. आर.डी पाण्डेय , अध्यक्ष राम भजन शाह , सचिव मारकंडे प्रसाद साह , संतोष कुमार , कमलेश केसरी , शुभम सोनी , आयुष विश्वकर्मा एवं श्यामकली शाह , लता शर्मा , पत्रकार ओम प्रकाश तिवारी , प्रवीण विश्वकर्मा शामिल रहे ।