रसोई गैस सिलेण्डर में हुआ ब्लास्ट, दो बच्च्े झुलसे



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। बीती देर शाम हिंडालको महान परियोजना के गेट नंबर 1 के पास बने एक दुकान में सिलेंडर में आग लगने से विस्फोट हो गया। इस घटना में जहां दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई वहीं दो बच्चे भी मामूली घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग अपनी चपेट में कहीं आसपास की दुकानों को ना ले ले इसीलिए सब लोग आग बुझाने और अपनी दुकान बचाने में लगे दिखे। जानकारी अनुसार महान परियोजना के गेट नंबर 1 के समीप बने आदित्य किराना स्टोर में सिलेंडर में अचानक आग लग गई। घर के लोग आग बुझाने में लग गए पर जब आग नहीं बुझ सकी तो सब वहां से भाग खड़े हुए और देखते देखते सिलेंडर में विस्फोटक हो गया। जिसमें घर व दुकान जलकर खाक हो गया। घर के सदस्यों के अनुसार खाना पकाते हुए सिलेंडर में आग लगी थी। परंतु स्थानीय लोगों का कहना है कि इनके द्वारा चोरी छुपे सिलेंडर रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा था जो आग लगने का कारण बना। उनके मुताबिक कल देर शाम करीब 7:45 बजे महिला द्वारा सिलेंडर रिफिलिंग करते हुए सिलेंडर में गैस लीक होने के कारण पहले आग लगी और फिर देखते देखते उसमें विस्फोट हो गया। इस घटना में पास खड़े उसके दोनों बच्चों को चोट भी आई हैं। आनन-फानन में दमकल विभाग व पुलिस की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल इस घटना में घायल बच्चों का इलाज जारी है, वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।