एमपी के मंडला में भीषण सड़क हादसा: ट्रक-कार की भिड़ंत में छत्तीसगढ़ के 4 लोगों की मौत
मंडला. एमपी के मंडला में शुक्रवार की देर रात एनएच-30 पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से मनोहरी गांव में ट्रक से टक्कर होने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक फरार गया. पुलिस ने शवों को गाड़ी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है. सभी मृतक छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बताए जा रहे हैं.घटना की जानकारी मिलते ही मोती नाला थाना प्रभारी और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी मृतक किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये कवर्धा से मंडला आए हुए थे. लौटते वक्त ये हादसा हो गया. फिलहाल मोतीनाला पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.मंडला एएसपी गजेन्द्र सिंह कवंर ने बताया कि ये देर रात की घटना है. कवर्धा से देर रात 4 लोग ऑल्टो कार से मंडला आये थे और किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में उनका ट्रक से एक्सीडेंट हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ये सभी लोग कवर्धा के थे. सभी के परिजन मौके पर आ चुके हैं. ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.