बालिका अंडर-19 क्रिकेट टीम का चयन कल


काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। बालिका अंडर-19 क्रिकेट टीम का चयन 28 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे एनसीएल निगाही स्टेडियम में होगा। तत्संबंध में सिंगरौली जिला क्रिकेट संघ के सह सचिव पुरूषोत्तम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसर बालिका अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सिंगरौली जिले की बालिका क्रिकेट टीम का चयन मंगलवार 28 दिसम्बर 2021 को दोपहर 1 बजे से निगाही स्टेडियम में होना है। जिन खिलाडिय़ों का जन्म 1 सितंबर  2003 को या उसके बाद कि हो वह इस चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इच्छुक खिलाड़ी समय पर पहुंच कर चयन समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह को सूचित कर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकतें है। उन्होंने आगे बताया कि खिलाडिय़ों को जन्म प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति लाना आवश्यक है। खिलाडिय़ों को सिंगरौली जिले का निवासी होने का प्रमाण पत्र की मूल प्रति और समग्र आईडी साथ लाना आवश्यक है। साथ ही 50 रुपये पंजीयन शुल्क निर्धारित किया गया है।