चोपन नगर में तेजी से बढ़ रही चोरी की वारदात
बीते 6 माह के भीतर दूसरी बड़ी चोरी
काल चिंतन संवाददाता,
चोपन/ सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रीत नगर में बीते 25 नवंबर 21 की रात में चोरों द्वारा दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जिससे नगर में भय का माहौल व्याप्त हो गया है वही इस घटना पर पुलिस की कार्यशैली पर स्थानीय लोगों ने सवाल खड़ा किया
प्राप्त समाचार के अनुसार प्रीत नगर निवासी शिव शंकर पांडे अपनी बेटी की इलाज के लिए सपरिवार मिर्जापुर गए हुए थे 26 तारीख की शाम लगभग 5:30 बजे जब वह अपने घर पहुंचे तो बाहर से मेन गेट बंद मिला जैसे ही गेट खोल कर अंदर प्रवेश किया तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए और जोर-जोर से रोने बिलखने जिसको सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए वही पड़ोस में रह रहे प्रवीण यादव पुत्र रामदेव यादव के घर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है प्रवीण यादव सपरिवार अपने पैतृक गांव गाजीपुर गए हुए थे
पीड़ित शिव शंकर पांडे द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार लड़की का सारा गहना चोरों द्वारा चुरा लिया गया है जिसमें एक सिकड़ी सोने की, दो हार सोने की, दो फूल करधनी चांदी के, एक हाफ करधनी, दो पैजनी, दो अंगूठी लेडीस, एक अंगूठी जेंट्स, दो नथिया, दो मांग टीका,दो टप्स, छे पायल, दो झुमका, व छोटे बच्चे का पायल करधनी, सात बिछिया, दस चांदी के सिक्के सहित एक हजार नगद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया बता दें कि नगर में यह चोरी की पहली घटना नहीं है बीते अक्टूबर माह में शमीम हैदर निवासी गौरव नगर के घर भी चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था हौसला बुलंद चोरों ने सीसीटीवी कैमरा लगे होने के बावजूद शमीम हैदर के घर घटना को अंजाम दिया। बावजूद इसके पुलिस के गिरफ्त में चोर अभी तक नहीं आ सके हैं बता दें कि शमीम हैदर के घर भी चोरी की घटना उस समय हुई जब समीम हैदर लखनऊ किसी काम से गए हुए थे वही इस तरह चोरी की घटना होने से नगर वासियों में भय का माहौल व्याप्त होता जा रहा है वही पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाया जा रहा है लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा रात्रि में गस्त तो कराई जाती है लेकिन महज खानापूर्ति ही की जाती है इस बाबत समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नजमुद्दीन ने कहा कि चोरी की घटना इसी तरह से बढ़ती रही तो हम नगरवासी के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक के विरुद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे