लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित हुये एनसीएल सीएमडी पीके सिन्हा
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। रविवार को एनसीएल के 37वें स्थापना दिवस के अवसर पर, कोल इंडिया की दो अग्रणी अनुषंगी कंपनियों नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) एवं महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, श्री प्रभात कुमार सिन्हा को ए॰के॰एस॰ विश्वविद्यालय, सतना ने खनन क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता व कॉर्पोरेट प्रबंधन के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया। श्री सिन्हा ने नेतृत्व में एनसीएल 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन के प्रतिष्ठित क्लब में शामिल हुई और वर्ष 2020-21 में 115 मिलियन टन से अधिक उत्पादन किया। श्री सिन्हा का खनन के क्षेत्र में लगभग 38 वर्षों का अनुभव है । वह एक कुशल खनन इंजीनियर होने के साथ ही उत्कृष्ट प्रबंधकीय कौशल भी रखते हैं । श्री सिन्हा के निर्देशन में एनसीएल व एमसीएल ने उत्पादन, प्रेषण, उत्पादकता, सीएसआर, पर्यावरण प्रबंधन, नवीकरणीय ऊर्जा , शोध एवं अनुसंधान, कोयले की गुणवत्ता, कर्मचारी कल्याण जैसे अनेक महत्वपूर्ण मानकों में अभूतपूर्व ऊंचाई प्राप्त की है । हाल ही में श्री सिन्हा को जियोमाइनटेक, भुवनेश्वर द्वारा उत्कृष्ट कॉर्पोरेट प्रबंधन एवं नवाचार के लिए सर्वश्रेष्ठ सीईओ पुरस्कार 2020-21 से सम्मानित किया जा चुका है । साथ ही इनके नेतृत्व में अक्तूबर माह में देशव्यापी बिजली संकट की चर्चाओं के बीच एनसीएल व एमसीएल ने कोयला प्रेषण में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की थी जिसके चलते श्री सिन्हा को माननीय कोयला मंत्री, भारत सरकार से प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि श्री सिन्हा के नेतृत्व में एनसीएल व एमसीएल मिलकर लगभग कोल इंडिया का 50त्न उत्पादन कर रही हैं ।