भाजपा नेता कीर्ति शेखर पाठक ने सिंगरौली एसपी से मुलाकात कर जिले की समस्याओं से कराया अवगत
संवाददाता,सोनभद्र। सोनभद्र जिले के सक्रिय भाजपा नेता तथा स्व. श्री सुदामा पाठक के पौत्र कीर्ति शेखर पाठक ने आज सिंगरौली जिले में पहुंचकर जिले के पुलिस कप्तान बीरेन्द्र सिंह से मुलाकात किया। इस दौरान उन्होने जिले की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुये वार्तालाप की। इस दौरान श्री पाठक ने कहा कि सिंगरौली जिला औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से यहां सड़क दुर्घटनाएं तथा ठगी के मामले ज्यादा आते हैं। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि सिंगरौली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि सड़क दुर्घटनाओं पर विराम लगे तथा जिले में शांति सद्भाव बना रहे। इस दौरान भाजपा किसान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेन्द्र पाठक, जनकल्याण सेवा समिति अध्यक्ष फरदीन खान भी उपस्थित रहे।