दिसम्बर माह में वैक्सीन के दोनो डोज लगाना हमारी प्राथमिकता मे शामिल है:कलेक्टर



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने जिले के नागरिको से अपील किया है कि तीसरी लहर जैसी किसी समस्या या आशंका को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी आवश्यक उपायों पर अमल करे मास्क लगाये, हाथो को समय समय पर साफ करे तथा दूसरो से निर्धारित दूरी बनाये रखे सावधानिया अत्यन्त आवश्यक है। कलेक्टर ने अपने अपील मे कहा है कि कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाये उन्होने जिलें के नागरिको के साथ साथ सभी सम्मानित जन प्रतिनिधियो सभी धर्मो के धर्म गुरूओ, सामाजिक संगठनो के साथ साथ जन अभियान परिषद के वालेटियरो , व्यापारियो से यह अपेक्षा की गई है कि टीकाकरण के महाअभियान में जिन लोगो का अभी तक टीकाकरण नही कराया गया है उन्हे टीकाकरण हेतु प्रेरित करे।कलेक्टर ने कहा कि दिसम्बर माह तक वैक्सीन के दोनो डोज जिले के नागरिको शत प्रतिषत लगवाया जाना हमारी प्राथमिकता के विंदु मे शामिल है।