इंटरनेशन ताइक्वांडो फाइट के लिए चयनित खिलाड़ियों ने की एसपी से मुलाकात
एसपी बीरेन्द्र सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय मैच में जीत की दी शुभकामनाएं, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के पांच ताईक्वांडों खिलाड़ियों का चयन अंतर्राष्ट्रीय ताईक्वांडों फाइट के लिए हुआ है। चयनित इन पांच खिलाड़ियों में सुहानी खातुन, वकी अहमद, निधि केवट, रितिक केवट, विकास केवट शामिल हैं। सभी खिलाड़ी वैढ़न के निवासी हैं। चयनित खिलाड़ियों का मैच २७-२८ नवंबर को ताल कटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में होगा। चयनित खिलाड़ियों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय वैढ़न पहुंचकर एसपी बीरेन्द्र सिंह से मुलाकात की। इस दौरान एसपी बीरेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दीं तथा आगे आने वाले समय में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। खिलाड़ियों का कहना था कि सीमित संसाधनो में उन्होने मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। जमुआ चौराहा के पास संचालित टारगेट ताइक्वांडों एकेडमी द्वारा इन खिलाड़ियों को नि:शुल्क कोचिंग दी गयी थी। जिसमें उन्होने नेपाल द्वारा दिल्ली में आयोजित चैंपियनशिप में उन्होने सिंगरौली जिले सहित देश का नाम रोशन किया। सभी छात्र २५ नवंबर को सिंगरौली जिले से चैम्पियनशिप के लिए रवाना होंगे। खिलाड़ियों ने टारगेट ताईक्वांडों एकेडमी के कोच सद्दाम खान जिले के ताइक्वांडों संघ के मेन मुखिया सरताज अली, टेक्रीकल कोच मलिक खान तथा कोच फरदीन खान का आभार जताया है। खिलाड़ियों का कहना है कि सभी कोचों द्वारा किये गये नि:शुल्क सहयोग का ही नतीजा है कि आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं।