धन्यवाद मध्यप्रदेश अभियान के पहले दिन सम्मानित किए गए स्वच्छता में सहयोगी
*निगम सभागार में उपायुक्त ने शहरवासियो को समर्पित किया स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का सम्मान*
संचालनालय नगरीय प्रशासन व विकास मध्यप्रदेश से जारी पत्र अनुसार पूरे प्रदेश के निकायों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के परिणामो की घोषणा उपरांत प्राप्त सम्मान और परिणाम के बाद सफाईमित्रों, सहयोगी संस्थाओ और स्वच्छताग्रहियो के सम्मान का अभियान *धन्यवाद मध्यप्रदेश अभियान* चलाने का निर्देश दिया था जिसके पहले दिन निगम के नवीन सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छता में सहयोगियों का सम्मान किया गया।
समारोह में सर्वप्रथम आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के मापदंडों का प्रशिक्षण दिया गया तदुपरांत उपायुक्त आरपी बैस,उपायुक्त(वित्त) सत्यम मिश्रा द्वारा सहयोगियों के सम्मान किया जाकर सबके सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया गया।
सम्मानित संस्थाओ में टीम युवा टास्क फोर्स,आनंद विहार समिति,बसन्त विहार समिति,समृद्धि सोसाइटी,साहस वेलफेयर सोसाइटी, नारी शक्ति संस्था व स्वच्छता में विशेष सहयोग हेतु कचरा प्रोसेसिंग प्लांट के इंचार्ज अनिल कुमार सिंह,सिटाडेल एचआर हेड अभिनन्दन सिंह और स्वच्छता प्रकोष्ठ ज़ोन दरोगा अशोक त्रिपाठी, धर्मेंद्र कुमार,अजय मिश्रा,अंकित परोचे, रमाकांति पनिका,राजू,राम प्रकाश सिंह को सम्मानित किया गया।
उक्त समारोह में प्रमुख रूप से सहायक यंत्री पीके सिंह,स्वच्छता निरीक्षक जितेंद्र सिंह,स्वच्छता समन्यवक अमित कुमार सिंह,सिटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह सहित सभी ज़ोन के उप स्वच्छता पर्यवेक्षक व आईईसी टीम के सदस्यो की उपस्थिति रही।