एनटीपीसी रिहंद में संविधान दिवस के अवसर पर दिलाई गयी सपथ
काल चिंतन संवाददाता
रिहंदनगर,सोनभद्र। भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में हर साल 26 नवंबर को भारत में संविधान दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर शुक्रवार को एनटीपीसी-रिहंद के विधि अधिकारी श्री वासु प्रजापति ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ शपथ दिलाई । इस अवसर पर एनटीपीसी रिहंद प्लांट परिसर के साथ-साथ कॉलोनी परिसर में भी संविधान के बारे में लोगों को बताया गया एवं जागरूक किया किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एसवीडी रवि कुमार, उप महाप्रबंधक (बीई) कौशलेश दुबे, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जाकिर खान, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अनित कुमार, वरिष्ठ प्रबन्धकगणों में नीरज कुमार, अमित धीमान, श्रीमती रीना कुमारी आदि के साथ-साथ अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।