एनटीपीसी विंध्याचल में कौमी एकता रैली का आयोजन
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में कौमी एकता सप्ताह के अवसर पर कौमी एकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों, सुहासिनी संघ की सदस्यों, सीआईएसएफ के अधिकारियों, यूनियन एसोसिएशन और उनके प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस रैली का आयोजन कौमी एकता के प्रति जागरूकता पैदा करने और सांप्रदायिक हिंसा में निराश बच्चों की मदद के लिए धन जुटाने के उदेश्य से किया गया था। रैली का आयोजन एनएच 3 लेक पार्क से किया गया और एनएच 2 से होते हुए अंत में लेक पार्क पर समाप्त हुआ। रैली के दौरान प्रतिभागियों द्वारा कौमी एकता के नारे लगाए गए।सभा को परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री सुभाष चंद्र नायक ने कौमी एकता के महत्व और देश की एकता को बनाए रखने में इसके महत्व के बारे में संबोधित किया। रैली का नेतृत्व परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री सुभाष चंद्र नायक और अध्यक्षा सुहासिनी संघ, श्रीमती एस नायक, सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, अपर महाप्रबंधकगण, यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, सहायक कमांडेंट सीआईएसएफ सहित एनटीपीसी विंध्याचल के कई वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण ने किया।रैली एक बड़ी सफलता थी क्योंकि रविवार की सुखद सर्दियों की सुबह के बीच इसमें बड़ी भीड़ देखी गई।