अ.भा.ब्राह्मण एकता परिषद ने की मंत्री बिसाहूलाल पर कड़ी कार्यवाही की मांग



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़,सिंगरौली। मप्र शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह  के विवादित बयान पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद सिंगरौली ने आज कोतवाली थाना और विन्ध्यनगर थाने में एफआईआर दर्ज करने हेतु ज्ञापन सौंपा तथा उन पर कडी से कडी कार्यवाही करने की माँग की। इस दौरान कहा गया कि ऐसे मंत्रियो को शिवराज सरकार अपने मंत्रिमंडल से बाहर करे नहीं तो ब्राह्मण समाज उग्र आंदोलन करेगा।

बताते चलें कि गांव फुनगा में सर्वजन सुखाय सामाजिक संस्था ने नारी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह भी पहुंचे थे. मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि ठाकुर लोग अपने घर की महिलाओं को बाहर नहीं निकलने देते. ठाकुरों की महिलाओं को पकड़कर पकड़कर घर से निकालकर उनसे भी काम कराओ, तभी समानता आएगी। जिलाध्यक्ष प्रवीण शुकला ने मीडिया से बात करते हुये कहा कि  बिसाहूलाल जी अगर समानता लाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने घर की महिलाओ को काम करने के लिए बाहर भेजे, जिससे समानता आये, लोगों का शोषण अगर सबसे ज्यादा किसी ने किया है तो ऐसे बड़बोले नेताओ ने ही किया है।

साथ ही एकता परिषद ने धमकी देते हुए कहा कि अगर हमारे समाज की महिलाओ पर अभद्र टिप्पणी की तो बेसाहूलाल जैसे लोगों का मुह भी काला करने का काम किया जायेगा। इस दौरान मुख्य रूप से पंडित प्रवीण शुक्ला जिलाध्यक्ष,पण्डित सतेन्द्र पाण्डेय जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ,पण्डित आनन्द पांडेय जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ,अविनाश पाण्डेय,नीरज पाण्डेय,शशि देव तिवारी,अशोक पांडेय,अजय तिवारी,नितिन द्विवेदी,प्रवीण शुक्ला,प्रविंद तिवारी,मनीष चौबे,आशीष दुबे,राहुल चौबे,वसंत चौबे,नरेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे।