जैतपुर में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, फैली सनसनी
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। विंध्य नगर थाना के जयन्त चौकी अंतर्गत आज दोपहर वार्ड क्रमांक 20 जैतपुर में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार मनु दीक्षित पिता धर्म नाथ दीक्षित जो तीन दिनों पूर्व एनटीपीसी विन्ध्यनगर में अपने कार्यस्थल पर ड्यूटी में गया था जहाँ ड्यूटी ख़त्म होने पर मृतक जब घर नहीं पहुँचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की जब सॉरी जद्दोजहद के बाद मृतक का पता नहीं चला तो परिजन जयंत चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने जा ही रहे थे कि अचानक मृतक के पिता को फ़ोन आया की उनके बेटे का मृत अवस्था में शव जैतपुर के साई कृपा आईटीआई कॉलेज के पास नाले में मिला है जहाँ सूचना पर पहुँची जयन्त चौकी पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर शव को अपने क़ब्ज़े में लिया और एफएसएल टीम के साथ जाँच में जुट गई है। स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा युवक हत्या की आशंका जतायी जा रही है लेकिन पुलिस का अभी इस मामले पर कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही एवं एफएसएल की टीम की रिपोर्ट के बाद ही हम कुछ कह सकते हैं । पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया है।