एनसीएल से सेवानिवृत्त हुए 42 कर्मियों को दी गयी विदाई



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से नवम्बर माह के अंत में 08 अधिकारी और 34 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त कर्मियों में एनसीएल मुख्यालय से श्री पप्पी सिंह, मैसन सेवा निवृत्त हुए ।सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान में मुख्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एनसीएल के महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) श्री रमेश सिंह ने सेवानिवृत कर्मी को कंपनी की उन्नति हेतु दी गयी उनकी सेवाओं के लिए अभिनंदन कर धन्यवाद दिया और उनके सुखद जीवन की कामना की। गौरतलब है कि एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में भी सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया ।