क्राइम  सेल के हत्थे चढ़ा अवैध गांजा विक्रेता


आलोक द्विवेदी


 काल चिंतन,चितरंगी, सिंगरौली। थाना जियावन अंतर्गत ग्राम समदा में काफी समय से अवैध रूप से गांजा  बेचे जाने  की सूचना मिलने  पर जिला क्राइम सेल सिंगरौली द्वारा अपने मुखबिर सक्रिय किए गए तो जानकारी मिली की समदा ग्राम में रामलला कुशवाहा द्वारा  काफी दिनों से गांजा बेचकर आसपास के लोगों  में नशे की लत को बढ़ावा दिया जा रहा है उक्त सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर क्राइम सेल प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ के साथ आज दिनांक को ग्राम समदा  में रामलाल उर्फ रामलला कुशवाहा पिता छोटेलाल कुशवाहा एवं रामकली कुशवाहा पति  विजेंद्र कुशवाहा को गांजा बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया ।  उनके कब्जे से लगभग डेढ़ किलो गांजा बरामद किया गया है प्रकरण में  थाना जियावन द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।
 *रेड कार्रवाई में क्राइम सेल प्रभारी उप निरीक्षक भीपेंद्र पाठक एएसआई ए एल अहिरवार प्रधान आरक्षक पंकज सिंह चंदेल आरक्षक अमित जयसवाल अतुल तिवारी अजीत सिंह एवं महिला आरक्षक किरण  की मुख्य भूमिका रही*