यातायात पुलिस व थाना विन्ध्य नगर की पुलिस ने सरस्वती शिशु मंदिर में छात्रों को पढ़ाया यातायात सुरक्षा का पाठ


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशानुसार आज 13.01.2020 को सुबह सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में थाना विन्ध्यनगर व यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा की जानकारी व नियमों का प्रचार प्रसार किया गया।जिसमें प्रभारी ट्रेफ़िक अजयप्रताप सिंह द्वारा बच्चों को सड़क पर होने वाले हादसों की संवेदनशीलता व गम्भीरता के बारे में बताया, ट्रेफ़िक के सभी नियमों का प्रशिक्षण दिया, प्रशिक्षण में हेलमेट व सीटबेल्ट की उपयोगिता, नशे में वाहन चलाने से होने वाली हानियाँ, मोबाइल फ़ोन के उपयोग के साथ गाड़ी कभी नही चलाना, सड़क व ट्रेफ़िक सिग्नल का सम्मान करना, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी नही चलना, तेज रफ्तार गाड़ी नही चलाना आदि।
प्रशिक्षण कार्यशाला के बाद विद्यार्थियों और अध्यापकगण के साथ पैदल रैली भी निकाली गई, जो कि सरस्वती विद्यालय परिसर से प्रारम्भ होकर,  एनटीपीसी परिसर होते हुए, विन्ध्यनगर थाने के सामने से, इन्दिरा चोक और फिर इन्दिरा चोक से वापिस एनटीपीसी होते हुए, सरस्वती स्कूल परिसर पर आकर समाप्त की गई। रैली में लगभग 1000 छात्र, छात्राओं ने भाग लिया।। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी विन्ध्यनगर राघवेन्द्र द्विवेदी, प्रभारी यातायात अजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक राममिलन तिवारी, सउपनिरीक्षक अशोक, सउपनिरीक्षक कुंजलाल पटेल, सउपनिरीक्षक बृजनंदन वर्मा, सउपनिरीक्षक सुखदायक रावत,  प्रधान आरक्षक विजय अग्निहोत्री, आरक्षक संजय यादव, विनय सिंह, मोहन सेन, सतीश बागरी, चालक विनोद, चालक विरेश उपस्थित रहे।