विवेकानंद संदेश यात्रा आज चितरंगी के बगदरा इकाई अभ्यारण क्षेत्र में
चितरंगी, सिंगरौली।
12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के उपलक्ष में चितरंगी में चार दिवसीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा युवा संदेश यात्रा आज तीसरा दिन चितरंगी के बगदरा क्षेत्र में समस्त हायर सेकंडरी, हाई स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं के बीच में विवेकानंद के विचारों को छात्रों के बिच मे रखा गया और समस्त छात्र छात्राओं को पंपलेट देकर उनके ओजस्वी बचनो को याद दिलाया गया और उनके द्वारा बताए गए मार्गों पर चलने के लिए छात्रों को संकल्प दिलाया गया, इस यात्रा का जगह-जगह पर बहुत सारे युवा स्वागत कर रहे हैं, इस पुरी रथ यात्रा एवं संदेश यात्रा का नेतृत्व तहसील संयोजक व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चितरंगी के लक्ष्मण बैस के नेतृत्व में किया जा रहा है यह संदेश यात्रा आज लोहदा, केवटली, तमई, बड़रम, नौडिहवा खैड़ार, गोपाल, नैकहवा, बगदरा होते हुए कुलकवार के बाद बीछी, से यह यात्रा रथ चितरंगी मे विश्राम करेंगी इस पूरे रथयात्रा में तहसील संयोजक लक्ष्मण सिंह बैंस, रामचंद्र, विनोद कुमार, रामगोपाल, नगर उपाध्यक्ष लालकुमार सिंह, सुखेंद, सहित बगदरा इकाई के समस्त कार्यकर्त्ता मौजूद रहे