वैश्य समाज महिला इकाई ने गोभा में जरूरतमंदों को कम्बल साल वितरण किया
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। वैश्य महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कल सिंगरौली के गोभा पंचायत में असहाय जरूरत मदों को कंबल शाल देकर सहयोग किया।वैश्य समाज हमेशा जरूरतमंदों को समय-समय पर कुछ ना कुछ देती रहती है सामाजिक उत्थान के लिए वैश्य समाज हमेशा से जरूरतमंदों असहाय ओं का सहयोग करती रहती है।
सहयोग में ये रहे शामिल,उपाध्यक्ष सीए मनोरमा शाहवाल,पूनम गुप्ता महामंत्री, ज्योति चौरसिया मंत्री, दिव्या चौरसिया मीडिया प्रभारी, मंजू कटारे ,सुमित्रा साहू,पूजा ,अनिता गुप्ता,आदि सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे।