स्टेंड अप मीटिंग में आयुक्त ने समझाया अब क्या करना है स्वच्छता के लिए


उज्जैन। शनिवार सवेरे घने कोहरे को चीर कर शहर की सड़कों पर घूमते हुए आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के क्रम में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ स्टैंड अप मीटिंग की और वर्तमान परिस्थितियों में अब स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए क्या किया जाना अपेक्षित है इस बाबत मार्गदर्शन किया। 
आयुक्त ने कहा कि वैसे तो शहर की सड़कों और गलियों में नियमित रूप से सफाई की जा रही है किंतु संबंधित वार्ड नोडल निरीक्षक मेट और दरोगा को निर्देशित किया जाए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था पर सतत निगाह रखते हुए या सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में किसी भी समय सड़क या गली में कहीं भी कचरा दिखाई ना दे। आपने कहा कि सड़कों पर लगाए गए लीटर बिन सड़क से गुजरने वाले यात्रियों के लिए होते हैं, जिन पर गुजरने वालों की नजर पड़ती रहती है, अत: सुनिश्चित किया जाए कि यात्रियों द्वारा इनका उपयोग करने पर जब लिटर बिन भर जाएं तो सुबह दोपहर और शाम इनकी सफाई होती रहे। 
कचरा प्रथकीकरान हो रहा है, किन्तु शत प्रतिशत इसकी अनिवार्यता को सुनिश्चित किया जाए इसके लिए स्वास्थ्य अमला पूर्णतः सजग रहे,  कचरा वाहन नियमित रूप से अपने निर्धारित समय अनुसार वार्डवार गली मोहल्लों में पहुंचा रहे हैं इस पर नजर रखी जाए, कचरा वाहन पर तैनात कर्मचारी गीला और सूखा कचरा पृथक पृथक प्राप्त कर रहे हैं इस पर भी नजर रखी जाए।
इसी के साथ ही सुलभ एवं सार्वजनिक शौचालय यूरिनल्स को भी सुबह शाम चेक किया जाए और तैनात संबंधित कर्मचारियों को पाबंद किया जाए कि वह निरंतर सफाई करते रहें। उद्यानों रोटरियों और सड़क किनारे जो ग्रीनरी उद्यान विकसित किए गए हैं उनका समुचित संधारण होता रहे।
आयुक्त ने होम कंपोस्टिंग और बड़े होटलों तथा प्रतिष्ठानों में कंपोस्टिंग यूनिट के संचालन को चेक करने और उन्हें नियमित रखने के निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी इस और विशेष ध्यान दें कि कंपोस्टिंग कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो।
अवैध होर्डिंग, बोर्ड और सड़कों पर पाई जाने वाले अतिक्रमण किसी भी दशा में गवारा ना किए जाएं उन्हें हटाए जाने की जो कार्यवाही चल रही है उसे और गति प्रदान की जाए।
पॉलिथीन और प्लास्टिक युक्त डिस्पोजल के विरुद्ध निगम ने प्रभावी कार्यवाही की है किंतु आवश्यकता है की इसमें किसी भी तरह नरमी नहीं बरती जाए इस कार्यवाही को निरंतर जारी रखा जाए ताकि प्रतिबंधित पॉलिथीन और डिस्पोजल से पूरी तरह शहर को मुक्त किया जा सके।
आवारा मवेशियों के विरुद्ध नगर निगम का अभियान प्रभावी ढंग से संचालित हुआ है किंतु इस समस्या के समाधान के लिए इसे जारी रखा जाना नितांत आवश्यक है इस क्रम में कार्यवाही को और अधिक प्रभावशाली ढंग से संचालित किया जाए।
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में सम्मानजनक स्थान प्राप्त करने के लिए नागरिकों का फीडबैक बहुत महत्वपूर्ण है लिहाजा हमारे समस्त अधिकारी और कर्मचारी इस कार्य में जुट जाएं और प्रयास करें कि नागरिक स्वच्छता सर्वेक्षण के क्रम में अपना सकारात्मक फीडबैक दे सकें। इसके लिए प्रत्येक स्तर पर नागरिकों से संपर्क कर उन्हें समझाने के प्रयास किए जाएं तथा फीडबैक दिए जाने का और पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देने का सही तरीका आसान ढंग से नागरिकों को समझाया जाएं।