शराब व्यवसायी के गुना और अशोकनगर के दस ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा; आयकर चोरी के दस्तावेज जब्त किए
गुना. गुना में शराब कारोबारी प्रेम नारायण राठौर के यहां आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। यह कार्रवाई गुरुवार को अलसुबह शुरू हुई। इसमें अशोकनगर और गुना के दस ठिकानों पर ये कार्रवाई चल रही है। शराब कारोबारी राठौर पीएन ग्रुप के नाम से इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज के साथ ही मप्र सरकार से प्राप्त की गई लाइसेंसी शराब की दुकानें भी संचालित करते हैं।
इस ग्रुप में राठौर के साथ उनके भाई और दूसरे परिजन भी भागीदार हैं। आयकर विभाग ये कार्रवाई इन सभी के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कर रहा है। यह कार्रवाई मप्र, छत्तीसगढ़ की आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग के महानिदेशक राजेश टुटेजा के दिशा निर्देश में चल रही है। इसमें 150 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं। विभाग को छापे में शाम तक 1.5 करोड़ रुपए की नकदी बड़े पैमाने पर ज्वैलरी और बड़ी संख्या में आयकर चोरी के दस्तावेज मिले हैं।