सीएए, एनआरसी के समर्थन में भारत एकता परिषद ने निकाली विशाल समर्थन यात्रा
सांसद विधायक हुए शामिल
काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। एनआरसी तथा सीएए के विरोध में जहां कई संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं समर्थन में भी कई संगठनों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सीएए तथा एनआरसी के समर्थन में भारत एकता परिषद सिंगरौली द्वारा सोमवार दोपहर कृषि उपज मंडी से निकली विशाल समर्थन यात्रा मेन रोड पर भ्रमण करते हुए शहर के मुख्य मार्ग व गलियों में प्रदर्शन करते हुए समापन किया गया ।
इस विशाल मौन समर्थन व तिरंगा यात्रा में क्षेत्रीय सांसद रीती पाठक विधायक रामलल्लू वैश्य सुभाष वर्मा सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भाजपा से संबंधित तमाम अनुषांगिक इकाइयों के सदस्य पदाधिकारी शामिल रहे ।