संजय हायर सेकेंडरी स्कूल माडा में संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव


काल चिंतन संवाददाता,
बड़गड़,सिंगरौली। सिंगरौली माडा संजय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माडा में मनाया गया वार्षिकोत्सव विद्यालय के छात्र-छात्राओं बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया और विद्यालय के कार्यक्रम में हिंदी सदाबहार गानों पर डांस भोजपुरी भक्ति सॉन्ग पर डांस एवं सीधी सिंगरौली की बघेली भाषा अविनाश तिवारी की कॉमेडी पर नाटक और अंग्रेजी में भाषण हिंदी हास्य चुटकुला देश भक्ति गाना पर डांस और अतिथियों के स्वागत में अतिथि गीत स्वागतम गीत भी प्रस्तुत की गई जो इस विद्यालय के वार्षिकोत्सव को सफल बनाया वार्षिक उत्सव के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे संजय हायर सेकेंडरी स्कूल के अध्यक्ष राजेश्वरी सिंह गहरवार,उपाध्यक्ष त्रिभुवन राम तिवारी,कोषाध्यक्ष सुमंत राम वैश्य,विशिष्ट अतिथि हाकिम सिंह परिहार,वरिष्ठ अभिभावक सरयू प्रसाद शाह,विद्यालय के प्राचार्य तुलसीराम वैश्य,विद्यालय के समस्त आचार्य,वरिष्ठ अतिथि धर्मेंद्र दुबे , दिलीप कुमार विश्वकर्मा, राम सजीवन वैश्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी माडा कोषाध्यक्ष, रणधीर सिंह शिवसेना युवा जिला अध्यक्ष, बबुआ राम वैश्य भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष माडा, विद्यासागर दुबे, उपस्थित रहे।