रमेश सिप्पी की "शिमला मिर्च" का टाइटल सॉन्ग हुआ रिलीज


मुंबई । रमेश ‎सिप्पी की फिल्म "शिमला मिर्च" का टाइटल गाना ‎रिलीज हो गया है। इस ‎फिल्म में राजकुमार राव, हेमा मालिनी और रकुल प्रीत मुख्य भू‎‎‎मिका में हैं। बता दें ‎कि इस फिल्म से हेमा मालिनी करीब नौ साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं। इस गाने में हेमा, राजकुमार और रकुल प्रीत के अलावा एक्टर शक्ति कपूर भी नजर आए। इस गाने को जी म्यूजिक कंपनी द्वारा यूट्यूब पर शेयर किए खूशबू ग्रेलाव और संजय मिश्रा ने गाया है। कम्पोजिशन मीट ब्रोज का किया हुआ है और लिरिक्स कुमार द्वारा लिखे गए हैं। इससे पहले फिल्म शिमला मिर्ची का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ‎जिसमें देखा गया कि हेमा मालिनी को राजकुमार राव से प्यार हो जाता है। हालांकि ये सब कंप्यूजन के कारण होता है जिसे फिल्म में दिखाया जाएगा। ट्रेलर में दिखाया गया था कि राजकुमार राव को रकुल प्रीत से प्यार हो जाता है लेकिन वह अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते क्योंकि राजकुमार राव को हकलाने की समस्या होती है औऱ इसलिए वह एक लेटर लिखकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। वह लेटर रकुल की मां यानी हेमा मालिनी के हाथ लग जाता है और लेटर मिलने के बाद हेमा राजकुमार से प्यार करने लगती है। राजकुमार राव कैसे इस कंफ्यूजन से छुटकारा पाते हैं यह देखने वाली बात होगी। इस फिल्म की शूटिंग 2014 से हो रही है। फिल्म ज्यादातर शिमला में शूट की गई है।