फिल्म 'बागी 3' की शूटिंग अब पिंक सिटी में
-सर्बिया में शूटिंग शेड्यूल हुआ पूरा
मुंबई । बालिवुड की अपकमिंग फिल्म 'बागी 3' का सर्बिया में शूटिंग शेड्यूल पूरा हो चुका है और अब पिंक सिटी के नाम से फेमस जयपुर में फिल्म का अगला शेड्यूल शूट कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता टाइगर श्रॉफ प्रमुख भूमिका में है। मालूम हो कि फिल्म 'बागी' और 'बागी 2' की सक्सेस के बाद मेकर्स 'बागी 3' बना रहे हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख भी प्रमुख भूमिका में हैं। अहमद खान के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इस साल रिलीज होगी। जयपुर में शूटिंग के दौरान अपने पंसदीदा ऐक्टर टाइगर श्रॉफ को देखने के बाद फैंस क्रेजी हो गए। शूटिंग के समय ऐक्टर ने ग्रे कलर की वेस्ट के साथ डेनिम जींस पहन रखी थी। उन्होंने सनग्लास लगा रखा था। शूटिंग की विडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो में आप देख सकते हैं कि टाइगर श्रॉफ एक बिल्डिंग के टेरेस पर खड़े हैं। ऐक्टर के फैंस चारों ओर पड़ोस की अलग-अलग बिल्डिंग्स पर खड़े होकर टाइगर-टाइगर चिल्ला रहे थे। विडियोज में टाइगर श्रॉफ को लेकर फैंस की दीवानगी देखी जा सकती है। ऐक्टर ने अपने फैंस कि निराश नहीं किया और उनका रेप्लाई किया।