पीडीएस भवन निर्माण में लापरवाही बरतने वाले सरपंच सचिवो के विरूद्ध करे कार्यवाही:कलेक्टर


फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण की कार्यवाही समय पर पूर्ण करने का दिये निर्देश


वैढ़न,सिंगरौली। जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत पीडीएस भवन निर्माण कार्य में कुछ पंचायतो सरपंच सचिवो द्वारा  लापरवाही बरती जा रही जिसके कारण भवन निर्माण में देरी हो रही है। ऐस पंचायतो के सरपंचो एवं सचिवो चिन्हित कर इनके विरूद्ध कार्यवाही करे उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया गया।      बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा खनिज मद से स्वीकृत गौ-शाला निर्माण, आगनवाड़ी भवनो के निर्माण से संबंधित कार्यो के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया गया कि संबंधित कार्यो को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये। कलेक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकायो को निर्देश दिये कि आन लाईन दर्ज करते समय जो नंक्शे गलत दर्ज हो गये है। भू अभिलेख के अनुसर तत्काल सुधार पोर्टल में दर्ज  कराये। उन्होने ने कहा कि  जिन छात्र का अभी तक जाति प्रमाण पंत्र जारी नही किया गया है। छात्रो को  तत्काल प्रमाण पत्र मुहैया कराये। वही निर्देश दिया गया  कि  सभी उपखण्ड अधिकारी अपने अपने क्षेत्रो की गिरदावरी भी समय पर पूर्ण कर पोर्टल दर्ज कराये।
      कलेक्टर ने फसल ऋ़ण माफी योजना के द्वितीय चरण की तैयारियो की  समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि संबंधित विभागो के अधिकारी एवं बैक के प्रतिनिधि योजना से सबंधित समस्त कार्यवाही समय पर पूर्ण करे। कलेक्टर ने बतया कि आगामी 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाना है। उन्होने निर्देश दिया कि जिला स्तर पर समूहिक सूर्य नमस्मकार की तैयार समय पर पूर्ण कर ली जाये। कलेक्टर के द्वारा समय सीमा के दौरान लंबित प्रकरणो का त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया गया। साथ सीएम हेल्प लाईन, जनसुनवाई तथा आपकी सरकार आपके द्वारा शिविर के दौरान प्राप्त आवेदन पंत्रो का समय सीमा मे निराकरण करने का निर्देश संबंधित विभागो के अधिकारियो को दिया गया। बैठक दौरान बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेंय, सहायक कलेक्टर संघप्रिय, निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा, व्हीपी पाण्डेंय, रवि मालवीय सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।