नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रिहंद परियोजना में आर्केस्ट्रा की रही धूम


काल चिंतन संवाददाता,
बीजपुर, सोनभद्र। एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार को रिहंद परियोजना के संगम प्रेक्षागृह परिसर व त्रिवेणी क्लब में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया । दोनों स्थानों पर आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित परियोजना प्रभारी महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू ने अन्य सहअतिथियों के साथ संयुक्त रूप से प्रज्ञादीप प्रज्ज्वलित करके किया । 
सायं लगभग आठ बजे से शुरू हुए दोनों स्थानों पर आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम रात्रि बारह बजे के बाद भी चलता रहा । जिसका दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया । रात्रि के बारह बजते ही उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाइयाँ हाथ मिलाकर दिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री साहू ने अन्य सहतिथियों के साथ केक काट कर नव वर्ष 2020 का स्वागत किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, विभागाध्यक्षगण, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, कल्याण केंद्र के महासचिव कमल कांत तथा बड़ी तादात में परियोजना के अन्य कर्मीगण उपस्थित थे ।