लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री ने छोड़ी आप, कांग्रेस में शामिल, केजरीवाल को दी ये चुनौती



नई दिल्ली


 

द्वारका से आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री ने आज कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, पी. सी. चाको और मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।
 

कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने बताया कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन के जोश में मैंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की और अपना काम किया लेकिन पांच सालों में ईमानदारी के सभी सपने टूट गए।

आदर्श शास्त्री ने केजरीवाल पर तानाशाह होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह विधायकों को समय नहीं देते हैं, उन्हें टुच्चा कहते हैं। टिकट के बंटवारे को केजरीवाल ने कारोबार बनाकर रख दिया। सही मायने में कहीं ईमानदारी नहीं है।

आदर्श ने ये आरोप भी लगाया कि जब मैंने केजरीवाल को सीएए पर अपनी राय रखने को कहा तो वह इस पर आगे नहीं आए। आदर्श ने केजरीवाल को खुले मंच से चुनौती दी कि वह सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर अपना रुख स्पष्ट करें।

शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे शास्त्री, दिल्ली की सत्ता से 2013 में कांग्रेस के बाहर होने तक विधानसभा अध्यक्ष थे। शास्त्री के आरोपों पर चोपड़ा या प्रदेश कांग्रेस के किसी नेता ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।