कोतवाली पुलिस ने १२ घंटे के अन्दर बाइक चोर को किया गिरफ्तार
कालचिंतन, कार्यालय
बैढ़न (सिंगरौली)। २२ जनवरी को चून कुमारी स्टेडियम वैढ़न के सामने खड़ी बाइक चोरी हो गयी थी जिसपर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुये १२ घण्टे के अन्दर बाइक चोर नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है तथा बाइक बरामद कर ली है।
हासिल जानकारी के अनुसार २२ जनवरी की रात्रि में फरियादी प्रवीण कुमार शाह पिता दाउलाल साह उम्र २६ वर्ष सा. माजनखुर्द द्वारा चून कुमारी स्टेडियम वैढन के गेट के सामने खड़ी की हुयी अपनी मोटर सायकिल होण्डा ड्रीम युगा क्रमांक एमपी ६६ एमबी ८००९ को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने तथा पता तलाश पर कोई पता न चलने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी, रिपोर्ट पर अपराध धारा ३७९ भादवि कायम कर विश्वसनीय मुखबिरों को सतर्क कर दिया जिससे चोरी के १२ घण्टे के अन्दर ही चोरी गयी मोटरसायकिल की चोरी करने वाले अपचारी बालक उम्र १७ वर्ष सा. गनियारी के कब्जे से बरामद कर अपचारी बालक को जेआर पर किशोर न्यायालय वैढ़न पेश किया गया। अपचारी बालक के विरूद्ध पूर्व में भी चोरी के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय,सउनि बालेन्द्र शेखर मिश्रा, प्रआर अरविन्द द्विवेदी, आर पंकज सिंह, श्यामसुन्दर वैश्य, जितेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह, मआर. अर्चना तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।