कांग्रेस शासित राज्यों के लिए समन्वय समितियां गठित
नई दिल्ली । कांग्रेस ने अपने शासन वाली प्रदेश सरकार और संगठन में तालमेल के लिए समन्वय समितियों का गठन कर दिया है। पंजाब को छोड़कर मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी के लिए समितियों का गठन किया है। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी प्रदेशो में घोषणा पत्र में में किए वादों को सही तरीके से लागू करने के लिए भी समितियों का गठन किया है। मध्य प्रदेश में सरकार और संगठन में तालमेल के लिए पार्टी महासचिव और प्रदेश प्रभारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इस समिति में मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह और अरुण यादव को भी शामिल किया है। राजस्थान में पार्टी महासचिव अविनाश पांडेय की अध्यक्षता वाली समिति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ प्रदेश में मंत्री हरीश चौधरी को भी शामिल किया है। इसी तरह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनाव घोषणा पत्र की निगरानी के लिए भी समितियों का गठन किया है। यह समिति पंजाब के लिए भी गठित की गई है। पंजाब की समिति का अध्यक्ष वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम को बनाया गया है।