जम्मू-कश्मीर / पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़; 2 आतंकी मारे गए, जवान और एसपीओ शहीद


श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपोरा में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। वहीं, सेना का एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) शहीद हो गया। 


सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने जंतरग और खेरू गांव के आस-पास सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी जैसे ही आतंकियों के ठिकाने के पास पहुंची, उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। गोलीबारी में सेना का एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक एसपीओ भी शहीद हो गया।


सोमवार को हिजबुल के 3 आतंकी मारे गए


इस सूचना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल को घटनास्थल की तरफ रवाना किया गया। कश्मीर में 24 घंटों के दौरान यह दूसरा बड़ा एनकाउंटर है। सोमवार को शोपियां जिले में हुई एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकी मारे गए थे।