इटावा की कार का भिंड में एक्सीडेंट: राजावत परिवार के 6 लोगों की मौत
भोपाल। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में भिंड-इटावा हाईवे पर स्थित गोहद चौराहे पर इटावा उत्तर प्रदेश के राजावत परिवार का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में राजावत परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पुरुष, तीन महिलाएं एवं एक बच्चा शामिल है।
एक महिला ने मौके पर, दो की अस्पताल ले जाते समय मौत
कार में पीछे की सीट पर बैठी तीन महिलाओं में एक की घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। बाकी दो महिलाओं और बच्चे की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सभी 6 शव गोहद अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाए गए। परिजन को हादसे की जानकारी दे दी गई है।