हत्या के प्रयास का फरार आरोपी ढाई हजार के इनामी बदमाश को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार
काल चिंतन संवाददाता,
बरगवां, सिंगरौली।बरगवां थाना प्रभारी द्वारा फरार आरोपियों के खिलाफ छेड़े गए अभियान में बरगवां पुलिस को हत्या के प्रयास में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
टिकेंद्र मिश्रा ने 67 19 को दरगाह थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि उसके भाई महेंद्र मिश्रा निवासी बागड़ी को छह व्यक्तियों ने रोककर इतना मारा है कि उसकी हालत गंभीर है और उसे गंभीर हालत पर बैढ़न अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिस पर बरगवां थाने में 147 148 341 294 323 506 325 327 307 काम रात कायम कर आरोपियों की तलाश की जाने लगी जिस पर दो आरोपी उसी समय गिरफ्तार हो गए शेष आरोपी फरार हो गए जिस पर आज एक आरोपी बरसन बसोर निवासी खेकड़ा आया हुआ है जिसको वर्ग में पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा तथा न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय देवसर पेश किया जहां से जेल वारंट बनने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा ढाई हजार का इनाम फरार आरोपी पर घोषित किया गया था कल ही बरगवां पुलिस ने 5000 का इनामी पकड़ा था आज ढाई हजार रुपए का इनामी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उपरोक्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक आरके त्रिपाठी प्रधान आरक्षक संतोष सिंह अरविंद चतुर्वेदी संजीव सिंह पप्पू सिंह आरक्षक संजय परिहार आशीष द्विवेदी गणेश रावत विकेश सिंह शामिल थे।