हत्या के प्रयास का पांच वर्षों से फरार आरोपी को क्रइम सेल ने किया गिरफ्तार
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। जिला पुलिस अधीक्षक - अभिजीत रंजन के दिशा - निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक- प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन में जिले में गठित की गयी क्राइम सेल की टीम द्वारा फरार सुदा इनामी आरोपी को विशेष प्रयास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है और थाना बैढ़न के अप. क्र. 532/ 15 धारा 294, 323, 307, 34 भा.द.वि. के प्रकरण में विगत 5 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी बिजेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू पनिका पिता - गुलाब पनिका उम्र 32 वर्ष निवासी- रंपा थाना माडा को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर एवं साइबर सेल टीम की मदद से क्राइम सेल टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है उक्त आरोपी पर जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से 5000/- रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था उक्त आरोपी को थाना बैढन में अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया जायेगा । उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में जिला क्राइम सेल प्रभारी उपनिरीक्षक- भीपेंद्र पाठक, प्र. आरक्षक- पंकज सिंह चंदेल, आरक्षक- अजीत सिंह ,अतुल तिवारी एवं साइबर सेल के विजय खरे, सोबाल वर्मा एवं दीपक परस्ते की अहम भूमिका रही ।