गणतंत्र दिवस में कलेक्टर ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे कलेक्टर
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पूरे जिले में हर्ष और उल्लास से मनाया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री के.व्ही.एस. चौधरी होंगे। मुख्य अतिथि द्वारा प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जायेगी। इसके बाद विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विभिन्न विभागों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने वाली झाकियां प्रस्तुत की जायेंगी। समारोह का समापन पुरस्कार वितरण से होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल होंगे। गणतंत्र दिवस पर जिले की सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोजन दिया जायेगा। गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन किया जायेगा।