एनटीपीसी-विंध्याचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नववर्ष 


काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी-विंध्याचल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नववर्ष मनाया गया । प्रात: 9:30 बजे से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी-लिमिटेड, श्री गुरदीप सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा एनटीपीसी की सभी परियोजनाओं के कर्मचारियों को नववर्ष के उपलक्ष्य में अपनी हार्दिक शुभकामनायें दी । अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय के नववर्ष संदेश के सजीव प्रसारण हेतु प्रशासनिक-भवन के भू-तल सभागार मेँ आवश्यक व्यवस्था की गई थी । 
इसके तत्काल पश्चात परियोजना के प्रशासनिक-भवन मेँ प्रात: 10.00 बजे कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री देबाशीष सेन ने इस अवसर पर केक काटकर सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई दी । इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल) श्री सुनील कुमार के अलावा परियोजना के महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे । 
प्रशासनिक-भवन के पश्चात नववर्ष के अवसर पर परियोजना के स्टेज-1 सेवा-भवन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवा-भवन मेँ कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री देबाशीष सेन ने नववर्ष के सुअवसर पर केक काटा और सभी कर्मचारियों को आने वाले वर्ष हेतु अपनी शुभकामनाएँ दी। इस समारोह में भी प्लांट क्षेत्र के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।