बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने सैकड़ो लोगों के साथ यातायात जनजागरूकता हेतु चलायी २५ किलोमीटर सायकिल
पसीना बहा लूंगा लेकिन लोगों का खून नहीं बहने दूंगा के संकल्प के साथ बरगवां से वैढ़न तक निकाली गयी सायकिल रैली, जगह जगह हुआ स्वागत
बैढ़न(सिंगरौली)। बरगवां पुलिस ने यातायात जनजागरूकता तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए नायाब तरीका अपनाया। बरगवां थाना प्रभारी श्री मनीष त्रिपाठी की अगुवाई में सैकड़ो लोगों के साथ बरगवां थाना से लेकर वैढ़न तक २५ किलोमीटर सायकिल रैली निकाली गयी। श्री त्रिपाठी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए लोग सायकिल का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करे इस उद्देश्य से यह सायकिल रैली निकाली गयी है। सायकिल रैली का उद्देश्य है कि पसीना बहा लूंगा लेकिन लोगों का खून नहीं बहने दूंगा।। शुक्रवार सुबह एसडीओपी डॉ. कृपाशंकर द्विवेदी एवं बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक- मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी - मनीष त्रिपाठी समेत लगभग 1 सैकड़ा लोगों ने बरगवां से बैढ़न 25 किलोमीटर की दूरी तय कर सड़क सुरक्षा एवं यातायात जनजागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी जिसमें बरगवां से साइकिल रैली निकलते समय तेलदह में सड़क पर तेलदह सरपंच द्वारा, नौगई (चमेली मोड़) में नौगई सरपंच, परसौना मैं खुटार सरपंच कचनी विजय ट्रेडर्स द्वारा कचनी मोड में समाजसेवी एवं आम नागरिकों द्वारा राजीव चौक (माजन मोड़) पर नवयुवकों द्वारा सभी ने जगह-जगह रास्ते में फूल - मालाओ से स्वागत साथ ही स्वल्पाहार की व्यवस्था किया गया और वही जिला पुलिस अधीक्षक- कार्यालय परिसर में साइकिल रैली पहुँचने पर एसपी - अभिजीत रंजन ने साइकिल रैली में शामिल लोगो को माला पहनाकर स्वागत किया और वही यह भी कहा जा रहा है कि सिंगरौली जिले में यह पहला यातायात जनजागरूकता रैली है जो 25 किलोमीटर की दूरी तय कर साइकिल चलाकर रैली निकाली गयी है। आम जनमानस द्वारा उक्त कार्यक्रम की सराहना की जा रही है ।
सायकिल यात्रा के दौरान लोगों को दी गयी यातायात नियमों की समझाइस
जिला पुलिस अधीक्षक - अभिजीत रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक- प्रदीप शेन्डे के दिशा - निर्देशन में बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा जहां-जहां से साइकिल यात्रा गुजरी वहां वहां पर रुक कर साथ ही सड़क पर गुजरते समय सड़क पर चलने वाले लोगों को भी रुक रुक रुक कर समझाइश दी तथा तीन सवारी मोटरसाइकिल वाहनों को रोककर समझाया ऑटो चालकों को भी रोक कर समझायासड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यह भी बताया कि हेलमेट व सीट बेल्ट लगा कर चले और दाएं - बाएं देखकर चले और वाहन के सभी कागजात पास में रखें, शराब पीकर वाहन न चलाये और सड़क को पार करते समय ध्यान देवें, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें और यातायात से संबंधित अन्य जानकारियां दी है ।
सायकिल रैली में ये रहे शामिल
उक्त यातायात जनजागरूकता कार्यक्रम में एसडीओपी- डॉ. कृपाशंकर द्विवेदी ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर बरगवां थाना से रवाना किया गया जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक- मनीष त्रिपाठी सहित बरगवां पुलिस एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक - आरक्षक, कई गांव के सरपंच - डॉक्टर समाजसेवी सहित भारी संख्या में साइकिल चलाते हुये साइकिल रैली मैं शामिल हुए जिसमें बाघा डी सरपंच धर्मेंद्र द्विवेदी गडरिया सरपंच अरविंद साहू कनई सरपंच पवन प्रजापति पूर्व सरपंच वर्ग में कमल किशोर गुप्ता पाली क्लीनिक के संचालक डॉक्टर सुशील पाल जिला पंचायत सदस्य रामभजन साकेत समाजसेवी शंभू सिंह ध्रुव सिंह बलेश सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।