बंदूक की नोक पर मोरवा शराब दुकान में लूट


कट्टा दिखाकर सेल्समैन से बदमाशों ने की ८० हजार की लूट, फरार आरोपियों की तलाश  में जुटी पुलिस 
मोरवा,सिंगरौली। नये साल में जहां सिंगरौली जिला खुशियां मना रहा था वहीं बदमाशों ने एक जनवरी की रात ११ बजे मोरवा थाना क्षेत्र के चटका स्थित अंग्रेजी शराब दुकान से सेल्समैन को बंदूक दिखाकर काउंटर में रखे ८० हजार रूपये पार कर पुलिस को चुनौती दे डाली। फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुयी है। 
जानकारी अनुसार मोरवा थाना क्षेत्र के चटका स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में 1 जनवरी की रात करीब 11 बजे दो अज्ञात बदमाशों द्वारा कट्टे के दम पर सेल्समैन से रुपये लूट कर फरार हो गए। बताया जाता है कि जिस समय लुटेरों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था, उस समय शराब दुकान में कार्यरत सभी कर्मी खाना खा रहे थे। अत: मौके का फायदा उठाकर लुटेरों ने सेल्समैन अमरेश सिंह से कट्टे के दम पर काउंटर पर रखे रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद शोर मचाने पर लोगों ने लुटेरों का पीछा भी किया परंतु करीब 200 मीटर दूर खड़ी पल्सर बाइक से तीनों भागने में सफल रहे। सूचना मिलने पर दल बल के साथ पहुंचे मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने घेराबंदी कर रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया परंतु अभी तक सफलता हाथ नहीं लग पाई है। मोरवा निरीक्षक ने बताया कि कुछ लोग देर रात शराब दुकान पर शराब लेने गए थे, जहां नोकझोंक के बाद उन्होंने सेल्समैन के पास से लगभग 80000 रुपये लूट लिए।
घटना के बाद से ही नाकाबंदी कर रात भर पुलिस सर्च ऑपरेशन चलाती रही मगर उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने एवं भाग निकलने का सरल मार्गों  के कारण पुलिस आरोपियों को तुरंत नहीं पकड़ सकी है। घटना के बाद से ही क्षेत्र के निगरानी बदमाशों एवं संदिग्धों से पूछताछ जारी है। वही मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा यह भरोसा जताया जा रहा है की मामले की छानबीन की जा रही है, कुछ अहम सुराग भी मिले  हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस बाबत उन्होंने बताया कि कई संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।