अशोक पाण्डेय ग्रुप अनूपपुर में देगा सांस्कृतिक प्रस्तुति
कालचिंतन, कार्यालय
बैढ़न(सिंगरौली)। मध्या प्रदेश शासन संस्कृति विभाग के आदेशानुसार गणतंत्र दिवस की संख्या में होने वाले कार्यक्रम भारत पर्व में सिंगरौली जिले के कलाकार अशोक पाण्डेय अपनी टीम के सदस्यों सहित अनूपपुर में प्रस्तुति देंगे। साथ ही सिंगरौली के ही हरिशचंद्र दुबे अपने कलाकारों के साथ उमरिया जिला मुख्ख्यालय में प्रस्तुति देंगे।
ज्ञात हो कि यह टीम पूर्व में भी अनूपपुर, रीवा, बरनी, उमरिया आदि जिलों में अपनी प्रस्तुति दे चुकी है।