अंतिम रिहर्सल परेड की कलेक्टर ने ली सलामी


रिहर्सल के दौरान रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमो का हुआ आयोजन


वैढृ़न,सिंगरौली। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी आयोजित होने वाले कार्यक्रमो का अंतिम  रिहर्सल राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में आज प्रात: कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के द्वारा रिहर्सलपरेड की सलामी ली गई। अतिम  रिहर्सल के दौरान 18 सीनियर एवं जूनियर परेड कमान्डरो के नेतृत्व में परेड कर कलेक्टर श्री चौधरी को सलामी दी गई। उप कमान्डर उप पुलिस अधीक्षक अर्चना शर्मा के द्वारा गरिमामय परेड का नेतृत्व किया गया। समारोह में 26 जनवरी को 19 परेड कमान्डरो के नेतृत्व मे परेड का आयोजन होगा। 
    समारोह के दौरान विशेष शसस्त्र बल जिला पुलिस बल क्रमांक 1 एवं 2 होमगार्ड सहित विभिन्न विद्यालयो के छात्रो के द्वारा परेड में सम्मलित होकर मुख्य अतिथि को सलामी देगे। वही सास्कृतिक कार्यक्रम के तहत 8 विद्यालयो के छात्रो के द्वारा  रिहर्सलके दौरान अपनी प्रस्तुतिया दी गई। साथ ही 26 जनवरी को 9 विभागो के द्वारा विकास पर आधारित झाकियो का प्रदर्शन
  किया जायेगा।   रिहर्सल कार्यक्रम के दौरान वन मण्डल अधिकारी विजय सिंह,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेंय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंडे,निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेंय,थाना प्रभारी बैढ़न अरूण पाण्डेंय,थाना प्रभारी विन्ध्यनगर राघुवेन्द्र द्विवेदी आरआई अशीष तिवारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।