अनियंत्रित हाइवा चाय दुकान में घुसा, एक की मौत, दो गंभीर


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली।  ऊर्जांचल क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लाख प्रयासों के बावजूद सड़कों पर दौड़ रहे दैत्यनुमा हाइवा आये दिन किसी न किसी को चपेट में ले लेते हैं। बुधवार सुबह शक्तिनगर बस स्टैंड के पास चाय दुकान में एक बेलगाम हाईवा जा घुसा जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो को गंभीर चोटें आई हैं।   घटना कि खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों कि मदद से घायलों को एनटीपीसी चिकित्सालय भेजा वही मृतक प्रशांत केसरी खड़िया निवासी के शव का पंचनामा तैयार कर अंत्य परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है ।   बताया जाता है कि खड़िया परियोजना खदान से कोयला लेकर आ रहा हाईवा अचानक चाय दुकान पर चाय पी रहे लोगों के ऊपर जा चढा़ जिससे यह हादसा हुआ घटना को लेकर लोगों में खासा आक्रोश बना हुआ है।