आटो, टैक्सी सहित ठेला लगाने वालो के लिए स्थान का किया चयन
लंम्बे समय से बस स्टैड में खड़ी बसो को तत्काल हटाने का लिया गया निर्णय
वैढ़न,सिंगरौली। शहर के सौदर्यीकरण एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के निर्देश के परिपालन में उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली ऋषि पवार के अध्यक्षता में एवं सीएसपी अनिल सोनकर , थाना प्रभारी बैढ़न अरूण पाण्डेंय, राजस्व अधिकारी नगर निगम आरपी वैश्य के उपस्थित में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बैढ़न बस स्टैड लंम्बे समय से खड़ी बसो को तत्काल संबंधित बस मालिक हटाया जाना सुनिश्चित करे। अन्यथा बसो के जप्ती की कार्यवाही की जायेगी। वही निर्णय लिया गया कि बस स्टैड में बसे जाने के आधे घण्टे पूर्व ही बस स्टैड में आयेगी। तथा अपने निर्धारित समय पर गनतव्य की ओर रवाना होगी। इसके साथ ही निर्णय लिया गया शहर में चलने वाले आटो जो माजन की तरफ े जायेगे वे मल्हार पार्क के बगल मे खड़े होगे। विन्ध्य नगर की ओर जाने वाले आटो काली मंदीर स्थित आटो स्टैड में खड़े होगे। तथ बीजपुर की ओर जाने वाले आटो रामलीला मैदान के पास खड़े होगें। एवं शहर में चलने वाली टैक्सी एनकेबीएन पार्क बगल में खड़ी होगी।
बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि फल ठेला वा फुटपाथ पर लगने वाले ठेले सभी को संब्जी मण्डी परिसर में लगाये जाये। वही खाने पीने के सामान बेचने वाले ठेलो के लिए चौपटी में स्थन नियत किया गया है। साथ यह भी निर्णय लिया गया है कि यह कार्यवाही आज से ही प्रारंभ की जायेगी। जिसमें पुलिस बल के जवान एवं नगर निगम के कर्मचारी संयुक्त रूप से कार्यवाही करेगे। वही उपखण्ड अधिकारी के द्वारा बस आपरेटरो, टैक्सी आपरेटरो सहित आटो, ठेले वालो से आपेक्षा किया है कि उनके लिए चयनित किये गये स्थल पर ही अपने वाहनो को खड़ा करे।