आम जनो से प्राप्त आवेदन पत्रो का प्राथमिकता के साथ निराकरण करे अधिकारी: कमलेश्वर पटेल


मझिगवा द्वितीय मे आयोतिज कम्बल वितरण कार्यक्रम शामिल हुयें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। आम जनो से प्राप्त आवेदन पत्रो का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाये। तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पात्र हितग्राहीयो दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उक्त आशय के निर्देश जनपद पंचायत देवसर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत मझिगवा द्वितीय में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान श्री कमलेश्वर पटेल मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के द्वारा दिया गया।
     उन्होने ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा एक वर्ष के अंदर अपने वचन पंत्र में दिये गये कई वचनो को पूरा किया गया है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार अपने दिये गये वचनो को पूरा करने के लिए प्रतिबंद्ध है। मंत्री श्री पटेल ने कहा फसल ऋण माफी योजना का दूसर चरण प्रारंभ हो गया है। जिन किसानो का अभी तक 2 लाख रूपयें तक कर्ज माफ नही हुआ था इस चरण में उनके कर्ज माफ किये जायेगे। उन्होने उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये कि कोई भी पात्र किसान योंजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होने  उपस्थित ग्रामीणो से कहा कि सरकार के द्वारा कन्या विवाह योजना के राशि को बढ़ाकर 51 हजार कर दिया गया है। वृद्धा पेशन की राशि को बढाकर 600 रूपयें किया गया है। वही सरकार के द्वारा इंन्द्र गृह ज्योति योजना के तहत 100 यूनिट तक के विद्युत उपयोग करने पर बिल को 100 रूपयें किया गया है।
   मंत्री श्री पटेल कहा कि सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाये संचालित कर प्रदेश में निवास करने वाले नागरिको के हित में फैसले लिये जा रहे है। कोई भी वर्ग शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। मंत्री पटेल उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिया गया कि ग्रामीण एवं शहरी बेरोजगार युवओ को स्वरोजगार योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान कराये ताकि वे अपने पैरो में खड़े हो सके। 
    मंत्री श्री पटेल के द्वारा भीषण ठण्ड से बचाव हेतु हिन्डलको महान के सहयोग से आयोजित कंम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान वृद्धो जनो एवं कमजोर वर्ग के एक हजार व्यक्तियो को कंम्बल वितरण किया गया। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हिण्डालको महान द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में किया गया यह कार्य सराहनीय है। उन्होने ने कहा कि  मै चाहता हूं कि इस प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन आस-पास स्थित सभी गावों में किया जाये। ताकि बुजुर्ग एवं कमजोर वर्ग के लोगो को ठण्ड से बचाव हेतु उनका सहयोग किया जा सके।
    वही ग्रामीणो द्वारा अपने बीच पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल को पाकर द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया एवं अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। पंचायत मंत्री श्री पटेल के द्वारा उपस्थित अधिकारियो को ग्रामीण जनो के समस्याओं का तत्काल निराकरण करने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंडें, एसडीएम विकास सिंह,पूर्व सांसद तिलकराज सिंह, तथा वरिष्ठ समाजसेवी रमाशंकर शुक्ला, अमित द्विवेदी, राम नरेश द्विवेदी, लल्ला प्रसाद, दिलीप धर द्विवेदी, जोखन सिंह, विरेन्द्र पाठक सहित भारी मात्रा में आम जन हिण्डालको महान इकाई प्रमुख रतन सोमानी, सीएसआर विभाग प्रमुख यसवंत कुमार आदि उपस्थित रहे ।