आदिवासी विकास विभाग में कक्षा 6 वीं एवं कक्षा 9 वीं के प्रवेश हेतु आवेदन प्रारंभ
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। आदिवासी विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट संस्थाओं में वर्ष 2020-21 में कक्षा 6 वीं एवं कक्षा 9 वीं में आदिवासी छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने हेतु प्रवेश परीक्षा फरवरी 2020 के अंतिम सप्ताह में लिया जाना संभावित है। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय खेड़कर ने बताया कि परीक्षा हेतु आदिम जाति कल्याण विभाग के पोर्टल एमपीटीएएएस पर दिनॉक 29 जनवरी 2020 तक फार्म भरे जा सकते हैं। साथ ही फार्म भरना प्रारंभ हो चुका है। फार्म भरने के लिए आदिवासी वर्ग के छात्र-छात्राओं को सर्व प्रथम हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन बनाना होगा। यह फार्म किसी भी एमपी ऑनलाइन की दुकान पर या स्वयं के मोबाइल कम्प्यूटर से भी भरे जा सकते हैं। उक्त के संबंध में यदि किसी प्रकार की परेशानी हो तो कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला सिंगरौली के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।