अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने राजेश दुबे
काल चिंतन संवाददता
वैढ़न,सिंगरौली। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा भारतीय संविधान के राष्ट्रीय न्यास ( सामाजिक संगठन ) अधिनियम 1999 (गैर राजनैतिक ) की प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा मध्यप्रदेश संगठन के विस्तार एवं प्रचार प्रसार हेतु प्रदेश अध्यक्ष के .डी. सोनकिया की अनुशंसा पर व जिलाध्यक्ष प्रवीण शुक्ला द्वारा राजेश दुबे पिता - महेंद्र दुबे , निवासी बिलौजी जिला - सिंगरौली के है अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा जिला सिंगरौली का वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया । आपको बता दे कि इस संगठन ने राजेश दुबे पर विश्वास , भरोसा जताते हुए इन्हें जिले की नई जिम्मेदारी सौंपी है । इसी क्रम में श्री दूबे ने कहा कि हमे जो जिम्मेदारी दी गयी है हम पूरी निष्ठा , लगन , जिम्मेदारी के साथ संगठन के लिए कार्य करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे । यह ब्राम्हण संगठन देश हित , राष्ट्र हित व ब्राह्मण समाज के हितों के लड़ाई लड़ने , संगठित होने के लिए कार्य करता है ।इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण शुक्ला , शशिदेव पाण्डेय , सीपी शुक्ला , पत्रकार संतोष शुक्ला , आनंद पाण्डेय व ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे ।