31वे सड़क सुरक्षा सप्ताह का प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह ने विजेताओ को सम्मान देकर किया समापन


भोपाल। राष्ट्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हरसाल कि तरा इस साल भी 31 वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाए जाने का निर्णय के अनुसार इस अभियान मे 18 जनवरी को केन्द्र सरकार के निर्देषानुसार 31वे राष्ट्रीय सडक सुरक्षा का भव्य समापन समारोह का आयोजन अयोध्या बायपास पर स्थित सागर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के अनुभवानंद ऑडिटोरिम मे मुख्य अतिथि संसदीय कार्य एवं सहकारिता विभाग के प्रभारी मंत्री डॉ. गोविंद सिंह की उपस्थिति में किया गया। इस समारोहे मे पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल इरशाद वली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंह चौहान, संजय साहू एवं सेवानिवरत पुलिस अधीक्षक एस.एस. लल्ली के साथ प्रशसनिक एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम मे इस अभियान के तहत शहर भोपाल मे आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ मे जूनियर और सीनियर के छात्रो ने बढ चढ कर चित्रकला प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं निंबंध प्रिंतयोगिताओ मे भाग लिया था जिसमे प्रथम, द्वितीय ,तृतीय विजेताओ को मुख्य अतिथि द्वारा सील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह मे इस अभियान के ऊपर एक डॉक्यूमेंटरी फिल्म जिसमे शहर भोपाल मे 100 स्थानो पर मानव श्रृंखला बनाया जाना, रैलियो का आयोजन, आटो, मैजिक, ट्रक ड्रायवरो का नेत्र परीक्षण कराया जाना, विभिन्न स्कूल कॉलेजो मे चौराहे पर नुक्कड नाटको से यातायात के नियमो, दुर्घटना से बचने के उपायो, हेलमेट सीट बेल्ट शराब पीकर गाडी न चलाना के संबंध मे जन जागृति का आंदोलन चलाया गया की झलकियॉ प्रदर्षित की गई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेष मे कही पर भी भोपाल की यातायात पुलिस ने जिस तरह से इस 31 वे राष्टीय सडक सुरक्षा सप्ताह मे निरंतर व्यापक पैमाने पर पूरे शहर के नागरिको को अपने प्रचार प्रसार से आंदोलित कर जिस तरह सडक दुर्घटनाओ को रोकने के लिये यातायात के नियमो का पालन करने के लिये जो युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार किया है वैसा अन्य जिलो मे नही किया गया है। उन सभी जिलो को भापाल पुलिस से सीखना चाहिये कि प्रचार प्रसार कैसे किया जाता है। समारोह के दोरान पुलिस डीआईजी इरशाद वली ने आष्वसत किया कि यह अभियान शहर भोपाल की जिला पुलिस और यातायात पुलिस द्वार निंरंतर जारी रखा जायेगा। समारोह के अंत मे यातायात पुलिस द्वारा सभी प्रषासनिक इकाइयो, एन.जी.ओ. संस्थाओ, स्कूल, कालेज, सभी मीडिया बंधुओ ने जो सहयोग प्रदान किया गया उन सभी का आभार व्यक्त किया गया।