२० लाख कीमती ३३ मोटरसायकिल सहित ४ शातिर चोरों को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक ने मोरवा थाना परिसर में खुलासा, मास्टर चाभी से मिनटो में पार कर देते थे बाइक
मोरवा,सिंगरौली। मोरवा पुलिस ने ऊर्जांचल क्षेत्र के सिंगरौली एवं सोनभद्र जिले में लंबे अरसे से सक्रिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी गई 33 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जप्त की है। शुक्रवार दोपहर को मोरवा थाना परिसर में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की मोरवा, बरगवां, माड़ा, शक्तिनगर, अनपरा, बीना, जयंत आदि जगहों से यह चोर शातिरआना तरीके से खड़ी बाइक को लेकर फरार हो जाते थे। इसके लिए उन्होंने एक मास्टर चाभी बना रखी थी, जिसकी मदद से वह बाइक का लॉक खोलकर मिनटों में बाइक पार कर देते थे। जिसके कुछ दिनों बाद उसका नंबर प्लेट बदलकर एवं नकली कागजात बनाकर वह बाइक सस्ते दामों में बिक्री को तैयार हो जाती थी। 
उक्त मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बीते बुधवार को चोरी गई मोटरसाइकिल की पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी डॉ कृपाशंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम ने बड़गड़ निवासी दासाराम सिंह गोड़ एवं रामाशंकर सिंह गोड़ के आवास में छापेमारी कर 11 मोटरसाइकिल बरामद की, जिसके विषय में उनके द्वारा कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका। जिसके बाद पुलिस की सख्ती से पूछताछ के दौरान उन्होंने बाइक चोरी का जुर्म कबूल किया एवं उनकी निशानदेही पर मोरवा निरीक्षक द्वारा विभिन्न टीम बनाकर बाइक चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए सिंगरौली एवं सोनभद्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी कर गिरोह के सदस्यों से चोरी की 33 मोटरसाइकिल बरामद की जिसका बाजार मूल्य 19 लाख 40 हजार बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि अबतक इस वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य दासाराम सिंह गोड़ पिता लक्षीमन सिंह गोड़ उम्र 27 वर्ष ग्राम बड़गड़ थाना मोरवा, रमाशंकर सिंह पिता रामखेलावन सिंह गोड़ उम्र 22 वर्ष निवासी बड़गड़, रामलल्लू सिंह गोड़ पिता मटुकधारी सिंह गोड़ उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जमतिहवा थाना चितरंगी एवं सिपाही लाल सिंह गोड़ पिता रामाधार सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बड़गड़ थाना मोरवा को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं इस गिरोह के दो सदस्य धनी सिंह गोड़ पिता बाबा उर्फ ताखी सिंह निवासी ग्राम बड़गड़ एवं सेवालाल कोल पिता गोलहई कोल निवासी ग्राम कतरिहार फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।  इस बाबत उम्मीद जताई जा रही है कि फरार आरोपियों की धरपकड़ के बाद क्षेत्र से चोरी गई अन्य मोटरसाइकिलों का भी पता लग सकता है। उक्त चारों आरोपियों को अपराध क्रमांक 48/20 धारा 414, 401 ताहि के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपियों में दासाराम सिंह गोड़ से 6 लाख 50 हजार की 13 बाइक। रामाशंकर सिंह गोड़ के पास से 6 लाख 70 हजार की 11 बाइक  रामलल्लू गोड़ के पास से दो लाख 30 हजार कीमत की 4 बाइक 4. सिपाही लाल सिंह के पास से दो लाख 85 हजार कीमत की 5 बाइक बरामद हुई है। मोरवा पुलिस द्वारा इस बाइक चोर गिरोह के सदस्यों के पास से कुल 5 नग डिस्कवर, 3 नग बजाज प्लैटिना, 2 नग हीरो ग्लैमर, 3 नग हीरो हौंडा डीलक्स, 1 नग बजाज पल्सर, 2 नग सुपर स्प्लेंडर, 3 नग सीडी डॉन, 1 नग हीरो शाइन, 2 नग स्प्लेंडर प्लस, 2 नग पैशन प्लस, 3 नग एचएफ डीलक्स, 1 नग टीवीएस स्पोर्ट्स, 3 नग पैशन प्रो, 1 नग हीरो होंडा डीलक्स, 1 नग एल एम एल फ्रीडम कुल 33  बाइक बरामद हुई है। बताया जाता है कि फरार आरोपियों द्वारा जानकारी होने पर पुलिस से बचने के लिए मोटरसाइकिल को गड्ढा कर जमीन में गाड़ दिया गया था। जिसके बाद ऊपर से लकड़ी व मिट्टी का लेप करके उसे भर दिया था हालांकि मामले के खुलासे में लगी पुलिस ने भनक लगते ही मिट्टी से सनी मोटरसाइकिल को गड्ढे से भी निकाल लिया। इसके अलावा कुछ बाइक अरहर के खेत एवं अन्य को पुआर से ढककर छुपा दिया गया था, जिसे भी पुलिस ने ढूंढ निकाला।
क्षेत्र के इस बड़े बाइक चोर रैकेट का भंडाफोड़ करने में मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक शीतला यादव, सरनाम सिंह, सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश द्विवेदी, राजवर्धन सिंह, जयराम गुप्ता, अजीत सिंह, अमर सिंह, आरक्षक नरेंद्र यादव, अरुणेंद्र पटेल, सुबोध सिंह तोमर, विजय सिंह, सुनील मिश्रा, नीरज यादव, रविदत्त पांडे, विक्रम सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।