यातायात विभाग ने वैढ़न बस स्टैण्ड में बस संचालकों, चालकों के साथ की मीटिंग


यातायात प्रभारी सुबेदार अजय प्रताप ने दिये आवश्यक निर्देश
सिंगरौली। सिंगरौली जिले की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु यातायात विभाग तत्पर है। गुरूवार को यातायात प्रभारी सूबेदार अजयप्रताप सिंह आज बेढन स्थित बस स्टैंड पर पहुंचे और वहाँ पहुँचकर सभी बस संचालकों, चालकगण, परिचालकगण को एकत्र कर मीटिंग ली।जिसमें उन्होनें बताया कि आप सभी लोग बस चलाते समय चालक और परिचालकगण निर्धारित वर्दी मय नेमप्लेट और बैच नम्बर के साथ धारण करें। निर्धारित बस स्टॉप पर ही सवारियाँ उतारें व चढ़ाएं। यातातात प्रभारी ने बस संचालकों को हिदायत दी कि बस में इमरजेंसी गेट या खिड़की अवश्य लगवाएं साथ ही खिड़कियों के बाहर जाली और रेलिंग लगवाएं। बस चलाते समय बस के दरवाजे बन्द होने चाहिए।
सवारी की जान माल की नुकसान न हो इसके लिए बस संचालकों को निर्देश दिया गया किबस के ऊपर कोई साइकिल या अन्य धातु से बनी हुई वस्तु अधिक ऊँचाई की नहीं रखें । बस में फ़र्स्टएड बॉक्स रखेंऔर दवाईया भी समय-समय पर चेक कराते रहें।अग्निशमन यंत्र चालू हालत मे लगा हो।बस में नम्बर प्लेट दोनों तरफ लगी हो। बस संचालाकें को हिदायत दी गयी कि वहलाईसेंस व अन्य दस्तावेज साथ रखें। शराब पीकर बस कभी न चलायें। गतिसीमा में ही बस चलाये, तेज वाहन चलाना खतरनाक हो सकता है। ऑफ़टाईम में बसों की पार्किंग निर्धारित स्थल पर ही करें, सड़क किनारे यहाँ-वहाँ खड़ा न करें जिससे कि आम जनता को पैदल या वाहन सहित आने जाने में ट्रेफ़िक जाम का सामना न करना पड़े। मीटिंग में बस संचालकों सहित बसों के चालक परिचालक तथा आम जन मौजूद रहे।