संगिनीमहिला समिति ने बच्चोंको बाटें फुटवेयर



एनसीएल के दुधीचुआ क्षेत्र की संगिनी महिला समितिने सोमवारको दुधीचुआ क्षेत्र के वार्ड नंबर-13 की बैगा बस्ती स्थितशासकीय प्राथमिक विद्यालय के 39बच्चोंको जूते एवं मोजे वितरित किए। इस अवसर परसंगिनी महिला समिति दुधीचुआ की अध्यक्षा श्रीमतीकिरन कुमार नेबच्चोंको मन लगाकर पढ़ाई करने के साथ साथ रोज स्कूल आने हेतुप्रोत्साहित किया और कहा कि बच्चों की जरूरतों के मद्देनजर संगिनी महिला समिति हर संभव सहयोग करने कि कोशिश करेगी। विद्यालयपरिवार नेसमिति को इस नेक काम के लिए आभार व्यक्त कियाl


इस अवसर पर संगिनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमतीकिरन कुमारव अन्य सदस्याएं श्रीमतीबुबु सरकार, श्रीमतीप्रतिमा सिंह, श्रीमतीछंदा लाहा, श्रीमतीप्रतिभाश्री, श्रीमतीमंजू सिंह एवं श्रीमतीप्रीति सिंह उपास्थित रहीं।


संगिनी महिला समिति,क्षेत्र के आस-पास केबच्चोंकोबेहतरसुविधाएं देने के उद्देश्य सेलगातार कल्याणकारी गतिविधियां करती रहती हैं।