सदाबहार महान प्रीमियर लीग में बड़ोखर को हरा निगाही बनी विजेता

  
हिण्डालको महान परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के मार्गदर्षन में एवं मानव संसाधन प्रमुख बिष्वनाथ मुखर्जी के दिषा निर्देषन व सी0 एस0 आर0 विभाग प्रमुख यसवंत कुमार के नेतृत्व में हिण्डालको महान खेलो को बढ़वा देने के लिये इन ड़ोर और आउट ड़ोर खेलो का आयोजन करता रहता है जिसका उद्देष्य स्थानिय ग्राम पंचायतो से प्रतिभावान खिलाड़ीयो को मौका मिल सके। इसी को देखते हुये हिण्डालको महान के सी0एस0आर0 विभाग ने सदाबहार महान प्रीमियर लीग ने क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया जिसमें ग्राम पंचायत बड़ोखर तीन नं0 गेट क्रिकेट ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ जिसमें हिण्डालको महान के लीगल हेड अली  वारिस राव व हिण्डालको सी0एस0आर0 विभाग से बीरेन्द्र पाण्डेय शामिल हुये। क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ 15 दिसम्बर को ग्राम पंचायत बड़ोखर के सरपंच व सचिव के कर कमलो द्वारा किया गया था जिसमें आस-पास के 25 से ज्यादा टीमो ने भाग लिया। जिसका फाइनल मैच बड़ोखर लायन्स और निगाही दबंग के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर बड़ोखर लायन्स के कप्तान छोटू यादव  ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 142 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुये निगाही दबंग की टीम ने 18वें ओवर में मात्र छः विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मैच में रोमांच मैच के आखरी पलो तक बना रहा कभी पलड़ा बड़ोखर का भारी रहा तो कभी निगाही टीम का, वही बड़ोखर की टीम अंतिम समय में खराब फिल्ड़िग व खराब कैच की पकड़ की वजह से विजेता बनने से चूंक गयी। वही क्रिकेट के विजेता व उप-विजेता टीम को ग्राम पंचायत सरपंच व उप-सरपंच के साथ-साथ हिण्डालको महान के लीगल हेड अली वारिस राव व हिण्डालको सी0एस0आर0 विभाग से बीरेन्द्र पाण्डेय ने ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान कर दोनो टीमो को सम्मानित किया। साथ ही विजेता टीम को ग्राम पंचायत व कमेटी के तरफ से 18000 रुपये नगद व उप-विजेता टीम को 10000 रुपये नगद राषि प्रदान की गयी। वही पुरस्कारो की श्रेणी में ''मैन आफ द मैच'' का खिताब रितेष को मिला वही ''मैन ऑफ दी सीरीज'' का खिताब राहुल हलवाई को मिला।  वही मैच को सफल बनाने में हिण्डालको सी0एस0आर0 विभाग से जियालाल व बड़ोखर यंग्स क्लब क्रिकेट कमेटी का विषेष योगदान रहा।